Recents Post..

One liner weekly hindi currents affairs

One liner weekly hindi currents affairs

आतंकवाद विरोधी दिवस जिस दिन मनाया जाता है
-21 मई

भारत और जिस देश ने हाल ही में पांच नए बंदरगाहों और दो नए प्रोटोकॉल मार्गों के संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- बांग्लादेश

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के अंतर्गत जितने लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्तक राशि उपलब्ध  कराने की मंजूरी दे दी है।
- तीन लाख करोड़ रुपये

कोविड-19 का टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक और जिस देश के फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जेफरसन विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ है।
- अमेरिका

चीन की सरकार ने हाल ही में जिस देश के निर्यात पर 80 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है।
- ऑस्ट्रेलिया

भारतीय वायु सेना (IAF) ने जितने करोड़ रुपये की तीन बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने का निर्णय लिया है।
-8000 करोड़ रुपये


विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में जितने मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
-750 मिलियन डॉलर

भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण हेतु काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी को जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता राशि प्रदान की है।
-2 मिलियन अमरीकी डॉलर

भारतीय इस्पात संघ (Indian Steel Association) ने हाल ही में जिसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- दिलीप उम्मेन

जिस देश के प्रधान मंत्री थॉमस थाबाने ने औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
- लेसोथो

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्या में ‘अम्फान’ तूफान (Cyclone Amphan) के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए जितने हजार करोड रुपये का कोष गठित किया है।
- एक हजार करोड रुपये

हाल ही में नाबार्ड के नए अध्यक्ष जिसने नियुक्त किया गया।
- गोविंदा राजुलु चिंटला

अमरीकी सीनेट ने जिस देश की कं‍पनियों को स्टॉरक एक्संचेंज से हटाने का विधेयक पारित कर दिया है।
- चीन

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस जिस दिन मनाया जाता है।
-21 मई

विमानन मंत्रालय ने लॉकडाउन के बीच किस तारीख से एक तिहाई घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की।
-25 मई

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस जिस दिन मनाया जाता है।
-22 मई

आरबीआई ने 22 मई 2020 को रेपो रेट में जितने फ़ीसदी की कटौती का घोषणा किया है।
-0.4 फ़ीसदी

आरबीआई ने हाल ही में रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया है।
-3.35 प्रतिशत

हाल ही में जिस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अल्जाइमर की वजह से थोड़े समय के लिए जाने वाली याददाश्त को रोकने या कम करने हेतु नए तरीके विकसित करने का दावा किया है।
- आईआईटी गुवाहाटी


वह राज्य सरकार जिसने प्रत्येक वर्ष मानसून के बाद आने वाले स्वाइन फ्लू या मौसमी इन्फ्लूएंज़ा (Seasonal Influenza- H1N1) का मुकाबला करने के लिये राज्यव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है।
- हरियाणा

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने उभयचरों की 20 प्रजातियों को गंभीर रूप से लुप्तप्राय और जितने को लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया।
-35

नाबार्ड ने हाल ही में खरीफ और प्री-मानसून संचालन के लिए जितने करोड़ रुपये के फंड जारी किए है।
-20,500 करोड़ रुपये

हाल ही में जिस देश ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए आर्थिक सहायता का योगदान दिया है।
- भारत

विश्व मधुमक्खी दिवस जिस दिन मनाया जाता है।
-20 मई

जिस राज्य से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए ‘चरण पादुका’ अभियान शुरू किया गया है।
- मध्य प्रदेश





No comments:

Contact Us

Name

Email *

Message *