Recents Post..

🌐 One liner hindi currents affairs 🌐


💠 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में 💠

🔸 वह राज्य सरकार जिसने 04 मई 2020 को ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिये रोज़गार उत्पन्न करने के उद्देश्य से तीन श्रम गहन कार्यक्रमों की शुरुआत की
- झारखंड

🔸जम्मू-कश्मीर के जितने फोटो पत्रकारों को पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद क्षेत्र में जारी बंद के दौरान सराहनीय काम करने हेतु पुलित्जर पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है
- तीन

🔸 भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए जिस ऑपरेशन को लॉन्च किया है
- समुद्र सेतु

🔸विश्व अस्थमा दिवस जिस दिन मनाया जाता है
- मई महीने के पहले मंगलवार को

🔸 जिस आईआईटी के प्रोफेसर सौरभ लोढ़ा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी 2020 में युवा कैरियर पुरस्कार प्रदान किया गया
- आईआईटी बॉम्बे

🔸 अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (International Firefighter Day) जिस दिन मनाया जाता है
-4 मई

🔸 वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है
- तेलंगाना

🔸 रूस ने सोवियत सैनिकों के स्मारक और कब्रों समेत कई यादों को संरक्षित रखने हेतु जिस देश के शीर्ष नेता को द्वितीय विश्व युद्ध के स्मारक पदक से सम्मानित किया है
- उत्तर कोरिया

🔸 सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में जितने लोग बेरोज़गार हो गए
-12.2 करोड़

🔸 हाल ही में ‘विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड’ ने COVID-19 महामारी को नियंत्रित करने हेतु इसके ‘गणितीय मॉडल और अभिकलनात्मक पहलुओं’ के अध्ययन के लिये जिस योजना के तहत 11 परियोजनाओं की मंज़ूरी दी है
- मैट्रिक्स योजना


No comments:

Contact Us

Name

Email *

Message *