✔️ 🌐करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में🌐 ✔️
🔸वह संस्था जिसने हाल ही में उच्च संक्रमण क्षेत्रों के तेजी से और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन हेतु एक अल्ट्रा वायलेट (यूवी) कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है
- डीआरडीओ
🔸 कोरोना वायरस के बीच लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा कवर प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य जो है
- महाराष्ट्र
🔸 जिस कश्मीरी उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्राप्त हुआ है
- केसर
🔸 देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है
- श्रीकांत माधव वैद्य
🔸 कांग्रेस के जिस वरिष्ठ नेता को लोकसभा में लोक लेखा पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
- अधीर रंजन चौधरी
🔸 हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला पाया गया है
-असम
🔸 भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में अस्थिर वित्तीय स्थिति के मद्देनज़र जिस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है
- सीकेपी सहकारी बैंक
🔸 जिस भाषा के मशहूर कवि और प्रोफेसर के.एस. निसार अहमद का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
- कन्नड़
🔸 हाल ही में जिस राज्यों में COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिये ठीकरी पहरा का उपयोग किया जा रहा है
-पंजाब एवं हरियाणा
🔸 केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जितने रुपये की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है
-500 रुपये
No comments:
Post a Comment