💠 हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन में भारत की ऊर्जा मांग में कितने प्रतिशत की कमी आयी है ?
👉- 30 %
💠 हाल ही में किस राज्य ने लॉकडाउन प्रतिक्रिया पर सलाह के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है ?
👉- तमिलनाडु
💠 हाल ही में आयी किस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट उपयोगकर्ता अधिक है ?
👉- IAMAI
💠 हाल ही में किस राज्य सरकार ने इंटरैक्टिव हेल्थ पोर्टल लांच किया है ?
👉- केरल
💠 हाल ही में अमेरिका के बाद किस देश ने कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिवियर दवा को मंजूरी दी है ?
👉- जापान
💠 हाल ही में किस देश ने नए कोरोना वायरस एंटीजन टेस्ट को मंजरी दी है ?
👉- अमेरिका
💠 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आयुष विभाग द्वारा तैयार आयुष कवच एप को लांच किया है ?
👉- उत्तर प्रदेश
💠 हाल ही में 2020 के फ्रीडम ऑफ़ स्पीच अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
👉- सिद्धार्थ वरदराजन
💠 हाल ही में पंडाडा कुटुप्पा का निधन हुआ है वे कौन थे ?
👉 - हॉकी रेफरी
💠 हाल ही में सैमसंग ने सैमसंग पे डेबिट कार्ड लांच करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
👉- सोफी
💠 हाल ही में आयी UNICEF की रिपोर्ट के अनुसार दुनियां में सबसे ज्यादा किस देश में लोग आतंरिक रूप से विस्थापित हुए हैं ?
👉- भारत
💠 हाल ही में Poynter इंस्टिट्यूट ने फेक न्यूज़ की जांच के लिए किस प्लेटफॉर्म पर चैटबॉट लांच किया है ?
👉 - Whatsapp
No comments:
Post a Comment