👉करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 30 मई 2020
• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वित्तीय परिणामों का समय पर खुलासा नहीं करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है
- सात लाख रुपये
• सरकारी कंपनी एचआईएल लिमिटेड टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिये हाल ही में जिस देश को 25 टन कीटनाशकों की आपूर्ति करेगी
- ईरान
• जिस देश ने हाल ही में अपने पर्सपेक्टिव एविएशन कॉम्प्लेक्स फॉर लॉन्ग रेंज एविएशन (PAKDA) प्रोग्राम के तहत अपना पहला स्टेल्थ बॉम्बर विमान बनाया है
- रूस
• विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) जिस दिन मनाया जाता है
-28 मई
• रेलवे ने हाल ही में एडवांस आरक्षण की अवधि 30 दिनों से बढ़ाकर जितने दिन कर दिया है
-120 दिन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने आठ सौ किलोमीटर सड़क को हर्बल सड़क के रूप में विकसित करेगी
- उत्तर प्रदेश
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कहा कि वह जल्द ही ‘राज्य स्वास्थ्य पंजी’ के माध्यम से अपने सभी नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को बनाए रखने के लिए एक परियोजना शुरू करेगी
- कर्नाटक
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र में 450 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों को बेहतर बनाने के लिये जितने करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है
-17.7 करोड़ डॉलर
• एसएंडपी (S&P) ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्तीय वर्ष 2021 में जिस देश की जीडीपी विकास दर 5 प्रतिशत तक घटने का अनुमान लगाया है
- भारत
• भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के जिस अध्यक्ष को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है
- नरिंदर बत्रा
Click here 👉 Get Pdf
No comments:
Post a Comment