Recents Post..

हिंदी करेंट अफेयर्स एक पंक्ति मे


हिंदी करेंट अफेयर्स एक पंक्ति मे


• HDFC बैंक के अगले सीईओ के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- शशिधर जगदीशन

• पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में जितने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है- तीन

• केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने हाल ही में वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत जितने और राज्यों को विस्तारित किया है- चार

• महाराष्ट्र के जिस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का 91 वर्ष की उम्र में 05 अगस्त 2020 को पुणे के निजी अस्पताल में निधन हो गया- शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर

• जिस राज्य ने महिला सुरक्षा के लिए ‘ई-रक्षाबंधन’ कार्यक्रम शुरू किया है- आंध्र प्रदेश

• बिहार की जिस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा- जल निश्चय योजना

• हाल ही में जिस देश ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है- ब्रिटेन

• बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उम्र गलत बताने पर जितने साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- दो साल

• वह देश जिसने दार्चुला जिले में भारत के साथ सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) की एक बटालियन तैनात की है- नेपाल

• केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनधन बैंक खातों की संख्या जितनी हो गयी है-40 करोड़


●▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
Ꭻᴏɪɴ➛ @hindicurrentsaffairs
●▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●

No comments:

Contact Us

Name

Email *

Message *