Recents Post..

One liner hindi currents affairs update

🔸भारतीय सेना द्वारा सामान्य नागरिकों को जितने साल के लिये सेना में शामिल करने के संबंधित एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
- तीन साल

🔸राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में घोषणा की कि वे अपने वेतन का जितने प्रतिशत कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की सहायता के लिए दान करेंगे।
-30 प्रतिशत

🔸अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस जिस दिन मनाया जाता है।
-16 मई

🔸हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जितने वर्ष पूरे हुए।
- चार वर्ष

🔸अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस जिस दिन मनाया जाता है।
-18 मई

🔸वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय’ योजना शुरू करने का फैसला किया है।
- छत्तीसगढ़

🔸वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, शहरों से गांवों की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार की कमी न हो इसलिए मनरेगा का बजट जितने करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है।
-40000 करोड़ रुपये

🔸केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस के लिए जितने करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है।
-400 करोड़

🔸पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और जिस देश के राष्ट्रीय प्रोफेसर अनीसुज्जमान का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
- बांग्लादेश

🔸हाल ही में भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और ‘विश्व बैंक’ के मध्य पश्चिम बंगाल के ‘दामोदर घाटी कमान क्षेत्र’ में सिंचाई सेवाओं तथा बाढ़ प्रबंधन के लिये जितने मिलियन डॉलर के एक ऋण समझौते पर अनुबंध किया गया।
-145 मिलियन डॉलर

No comments:

Contact Us

Name

Email *

Message *